संसद सुरक्षा में बड़ी चूक: युवक परिसर में कूदा, मचा हड़कंप !
संसद भवन की सुरक्षा एक बार फिर सवालों के घेरे में है। गुरुवार को एक शख्स पेड़ पर चढ़कर संसद भवन की दीवार तक पहुंचा और वहां से परिसर में कूद गया। मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उसे तुरंत पकड़ लिया। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है और उसकी पहचान की पुष्टि अभी बाकी है। इस घटना ने संसद भवन की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर चिंता खड़ी कर दी है।