खानकाह रहमानी पहुंचे राहुल गांधी और तेजस्वी यादव, मौलाना फैसल वली रहमानी से की चर्चा!
भारत जोड़ो यात्रा के तहत बिहार पहुंचे राहुल गांधी और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मंगलवार को मुंगेर की खानकाह रहमानी में अमीर-ए-शरीयत मौलाना अहमद फैसल वली रहमानी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने मुल्क की मौजूदा हालात और सामाजिक सौहार्द को लेकर बातचीत की। मुलाकात को लेकर राजनीतिक हलकों में कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।