दयालु फैसलों के लिए मशहूर जज फ्रैंक कैप्रियो नहीं रहे, 88 साल की उम्र में निधन !
अमेरिका के मशहूर जज फ्रैंक कैप्रियो का 88 साल की उम्र में अग्नाशय के कैंसर से जूझते हुए निधन हो गया। उन्हें उनके करुणामय फैसलों और मानवीय दृष्टिकोण के लिए हमेशा याद किया जाएगा। "कैच इन प्रोविडेंस" शो के जरिए दुनियाभर में लोकप्रिय हुए कैप्रियो का एक वीडियो खूब वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने एक बुजुर्ग का पहली बार का ओवरस्पीड चालान माफ कर दिया था।