ई-मेल से मिली धमकी: द्वारका के दिल्ली पब्लिक स्कूल में बम अलर्ट, परिसर खाली!
राष्ट्रीय राजधानी में स्कूलों को मिल रही बम धमकियों का सिलसिला जारी है। सोमवार को द्वारका स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) को बम से उड़ाने की धमकी मिली। सूचना मिलते ही स्कूल को खाली कराया गया और मौके पर बम निरोधक दस्ता व पुलिस टीम जांच में जुटी है। अब तक कोई विस्फोटक सामग्री बरामद नहीं हुई है।