मुंबई दही हांडी हादसा: मानखुर्द में गोविंदा की मौत, 30 घायल!
जनमाष्टमी के दही हांडी उत्सव में मुंबई के मानखुर्द इलाके में बड़ा हादसा हुआ। 32 वर्षीय गोविंदा जगमोहन शिवकिरण चौधरी रस्सी बांधते समय गिरकर मौत के शिकार हो गए। बीएमसी की रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार दोपहर 3 बजे तक दही हांडी से जुड़े हादसों में 30 लोग घायल हो चुके हैं। बीएमसी ने सभी अस्पतालों को घायलों का मुफ्त इलाज करने और हर 3 घंटे में रिपोर्ट कंट्रोल रूम को भेजने के निर्देश दिए हैं।