अमेरिका दौरे के दौरान पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप की मुलाकात की संभावना!
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सितंबर में न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के 80वें सत्र में 26 सितंबर को विश्व नेताओं को संबोधित करेंगे। यह सत्र इजरायल-हमास युद्ध और यूक्रेन संकट जैसे गंभीर वैश्विक मुद्दों के बीच हो रहा है। इस दौरान भारत, चीन, पाकिस्तान, इजरायल और बांग्लादेश के नेता भी अपने विचार रखेंगे। पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 23 सितंबर को अपना पहला UNGA भाषण देंगे, जो उनके दोबारा राष्ट्रपति बनने के बाद होगा। पीएम मोदी के अमेरिका दौरे के दौरान ट्रंप और मोदी की मुलाकात की भी संभावना जताई जा रही है।