रेलवे ट्रैक पर खून से लाल हुआ भोजपुर, 300 से अधिक भेड़ें मरीं!
बिहार के भोजपुर जिले में सिकरिया बनाही रेलवे स्टेशन के पास एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ, जब जंगली सियार से बचने के प्रयास में भेड़ों का झुंड रेलवे ट्रैक पर पहुंच गया। तेज रफ्तार ट्रेन ने 300 से ज्यादा भेड़ों को रौंद दिया, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। हादसे के बाद रेलवे ट्रैक खून से लाल हो गया। भेड़ पालक भरत पाल के अनुसार, सियार के हमले से बचने के लिए भेड़ें ट्रैक पार कर रही थीं, तभी यह दर्दनाक घटना हो गई।