सेना का Z9 हेलीकॉप्टर क्रैश, 8 लोगों की दर्दनाक मौत!
घाना में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया, जहां सेना का एक Z9 हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। इस दर्दनाक हादसे में देश के रक्षा मंत्री और पर्यावरण मंत्री समेत कुल 8 लोगों की मौत हो गई। चश्मदीदों के मुताबिक, हेलीकॉप्टर में आग इतनी तेजी से लगी कि कुछ ही पलों में वह जलकर खाक हो गया। हादसे में मारे गए 4 लोगों के शव बुरी तरह से जल चुके हैं, जिनकी पहचान कर पाना बेहद मुश्किल हो रहा है। मृतकों में वरिष्ठ नेता, सैन्य अधिकारी और चालक दल के सदस्य भी शामिल हैं।