रायबरेली में चौंकाने वाली घटना, स्वामी प्रसाद मौर्य को युवक ने जड़ा थप्पड़!
उत्तर प्रदेश सरकार में पूर्व कैबिनेट मंत्री और अपनी जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य पर बुधवार को रायबरेली के सारस चौराहे पर दो युवकों ने हमला कर दिया।
फतेहपुर जाते समय रायबरेली में रुके स्वामी प्रसाद मौर्य का कार्यकर्ता स्वागत कर रहे थे, इसी दौरान एक युवक ने पहले माला पहनाई और फिर थप्पड़ जड़ दिया।
इस अप्रत्याशित घटना से नाराज कार्यकर्ताओं ने हमलावर युवकों को दौड़ाकर पीटा और पुलिस के हवाले कर दिया।
घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।