मुरादाबाद: सरेआम छेड़छाड़ करने वाला युवक तमंचे के साथ गिरफ्तार!
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में बुर्का पहनी एक महिला के साथ सड़क पर सरेआम शर्मनाक हरकत की गई। एक युवक ने महिला को पीछे से पकड़ने और जबरदस्ती करने की कोशिश की। पीड़िता मदद के लिए लगातार चिल्लाती रही, लेकिन आरोपी मौके से फरार हो गया। मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए मुरादाबाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से एक बिना नंबर प्लेट की गाड़ी और 315 बोर का देशी तमंचा भी बरामद हुआ है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सख्त धाराओं में केस दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।