“MP के डुमना एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टला – इंडिगो विमान के क्षतिग्रस्त टायर ने उड़ान सुरक्षा पर उठाए सवाल!”
सोमवार सुबह 11:30 बजे मध्य प्रदेश के जबलपुर स्थित डुमना एयरपोर्ट पर इंडिगो एयरलाइंस के एक एअरबस विमान का टायर क्षतिग्रस्त हो गया। यह हादसा यात्रियों को सुरक्षित उतारने के बाद तब हुआ जब विमान को एप्रन में पार्क किया जा रहा था। राहत की बात यह रही कि कोई हताहत नहीं हुआ। विमान की मरम्मत के लिए दिल्ली से टेक्निकल टीम बुलाई गई है। अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है।