PM मोदी 2 अगस्त को वाराणसी दौरे पर, देंगे 2200 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात!
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 अगस्त को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा करेंगे। इस दौरे के दौरान वह लगभग 2200 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इन परियोजनाओं में बुनियादी ढांचे, स्वास्थ्य, शिक्षा और शहरी विकास से जुड़ी योजनाएं शामिल हैं। पीएम मोदी के दौरे को लेकर प्रशासनिक तैयारियां जोरों पर हैं और पूरे शहर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।