दिल्ली से गायब हुए 7,880 लोग — कौन ले रहा है इनका सुराग?
जनवरी 2025 से 23 जुलाई तक दिल्ली से 7,880 से ज्यादा लोग लापता हो चुके हैं। ये आंकड़े जोनल इंटीग्रेटेड पुलिस नेटवर्क (ZIPNET) के हैं, जो राजधानी की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करते हैं। लापता लोगों में महिलाएं और पुरुष दोनों शामिल हैं। इतनी बड़ी संख्या में लोगों का अचानक गायब हो जाना बेहद चौंकाने वाला है—और पुलिस अब तक कोई ठोस सुराग नहीं ढूंढ़ पाई है।