टायंडा के पास क्रैश हुआ विमान, मलबा जंगल में जलता मिला।
रूस के अमूर क्षेत्र में गुरुवार को एक दर्दनाक विमान हादसा हुआ, जब साइबेरिया की एयरलाइन अंगारा का Antonov AN-24 यात्री विमान टायंडा के पास क्रैश हो गया। विमान में करीब 50 लोग सवार थे और शुरुआती जानकारी के अनुसार कोई भी जीवित नहीं बचा। खराब मौसम और लैंडिंग के दौरान चालक दल की चूक को हादसे की वजह माना जा रहा है। विमान का मलबा जंगल में 15 किमी दूर एक पहाड़ी पर जलता हुआ मिला। रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच रही है, लेकिन हालात बेहद चुनौतीपूर्ण हैं।