
मेरठ समेत पूरे पश्चिम उत्तर प्रदेश में गर्मी ने विकराल रूप धारण कर लिया है। मंगलवार सुबह से ही तेज धूप और गर्म हवाओं ने जनजीवन को झुलसा दिया। सूरज की तपिश इतनी प्रचंड हो गई कि लोग जरूरी कामों के अलावा घर से बाहर निकलने से कतरा रहे हैं।
हालांकि आसमान में कभी-कभार छाए हल्के बादल थोड़ी राहत की झलक जरूर देते हैं, लेकिन गर्म हवाओं की मौजूदगी पूरे माहौल को तपता हुआ बना देती है।
तापमान 35.2°C तक पहुंच चुका है और मौसम वैज्ञानिक डॉ. यूपी शाही का कहना है कि आने वाले दिनों में भी इससे राहत की कोई ठोस उम्मीद नहीं है। हल्की फुहारें कभी-कभार उमस से थोड़ी राहत दिला सकती हैं, लेकिन तापमान में गिरावट की कोई संभावना नहीं है।
हवा की गति 14.8 किमी/घंटा, आर्द्रता 42%, और बारिश की संभावना महज़ 1% है, जिससे यह साफ है कि लू और उमस का यह दौर अभी थमेगा नहीं।
जनता को सलाह दी गई है कि दोपहर में घर से बाहर निकलने से बचें, पानी अधिक मात्रा में पिएं और लू से बचाव के सभी उपाय करें, क्योंकि डिहाइड्रेशन का खतरा बना हुआ है।